अमिताभ बच्चन ने 80 के दशक में एक फिल्म में ऐसा बोल्ड सीन दिया था, जो उस समय देना बहुत ही मुश्किल था. यह सीन उन्होंने खुद से उम्र में 12 साल छोटी अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ दिया था. स्मिता पाटिल ने बोल्ड सीन तो दे दिया, लेकिन वह रात भर रोती रही थीं. जब स्मिता पाटिल ने गंभीर इमेज से निकलकर सेक्सी और बोल्ड अवतार दिखाया तो दर्शकों ने खूब मजे लिए. लेकिन उन्हें इस बात का बहुत पछतावा हुआ था.
स्मिता पाटिल इस सीन को देने के बाद खूब रोईं थीं. इसके पीछे की वजह आज हम आपको बताते हैं. स्मिता पाटिल ने फिल्म नमक हलाल में बेहद ही बोल्ड सीन दिया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ बारिश में भीगते हुए स्मिता पाटिल ने बेहद सेक्सी सीन फिल्माया था. फिल्म के गाने आज रपट जाएं… में ये सीन फिल्माया गया था. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई.
इस गाने की शूटिंग करने के बाद स्मिता पाटिल बहुत दुखी हुईं थीं और रात भर रोती रही थीं. स्मिता पाटिल सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद घर जाकर अपनी मां की गोद में रोती रहीं. जब अमिताभ बच्चन को इस बारे में पता चला तो अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह इससे परेशान ना हो, क्योंकि यह स्क्रिप्ट और गाने की डिमांड थी.
स्मिता पाटिल बिग बी के समझाने के बाद शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हो गई. लेकिन उन्हें अफसोस हो रहा था. हालांकि जब फिल्म हिट रही तो उन्हें तसल्ली मिली. लेकिन फिर उन्होंने दोबारा ऐसे सीन को शूट ना करने की कसम खा ली. बता दें कि स्मिता पाटिल का 13 दिसंबर 1986 को अपने बेटे को जन्म देने के 2 हफ्ते बाद ही निधन हो गया.
Leave a Reply