आज हम आपको इतिहास की उस महारानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सबसे क्रूर माना जाता है. इस महारानी ने खूबसूरत दिखने के लिए सैकड़ों लड़कियों को मौ’ त के घाट उतार दिया. इस महिला को दुनिया की सबसे खतरनाक सीरियल कि’ लर महिला के रूप में भी लोग जानते हैं. वह महारानी कोई और नहीं, हंगरी की रहने वाली महारानी एलिजाबेथ बाथरी थी जिन्होंने 1585 से 1610 के बीच 600 से भी ज्यादा लड़कियों की हत्या कर दी और उनके खून से स्नान किया.
एलिजाबेथ अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कुवांरी लड़कियों के खू’ न से नहाती थी. एलिजाबेथ अपने पति के सामने ही कुंवारी लड़कियों का शिकार करती थीं. वह हत्या के बाद उनके खू’ न को एक टब में भरवाती थी और घंटो उसमें नहाती थी.
उसे ऐसा लगता था कि जवान लड़कियों के खू’ न से नहाने से वह लंबे समय तक जवान रहेगी. उसके इसी जुनून ने उसे दुनिया की सबसे खतरनाक सीरियल महिला किलर बना दिया. वह लड़कियों को मारने के बाद उनके मांस को अपने दांतों से काट कर निकाल लेती थी. इस काम में उसके तीन नौकर भी उसका साथ दिया करते थे.
ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों को पैसों का लालच देकर वह अपने महल में बुलाती थी और जैसे ही लड़कियां महल में आती थीं. उन्हें अपना शिकार बना लेती थी. जब गांव में गरीब लड़कियों की संख्या कम हो गई तो उसने ऊंचे परिवार की लड़कियों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. इस बारे में जब हंगरी के राजा को पता चला तो उसने मामले की जांच करवाई और जांच में एलिजाबेथ को दोषी पाया गया. इस वजह से उसे और तीन नौकरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एलिजाबेथ को महल में कैद कर दिया गया और 4 साल बाद उसकी मौत हो गई.
Leave a Reply