कई बार हमें ऐसी कहानियां सुनने को मिलती है जिन पर विश्वास नहीं होता. लॉटरी के तमाम ऐसे मामले सामने आते हैं, जब रातों-रात कोई रोड़पति से करोड़पति बन जाता है. हाल ही में केरल के ड्राइवर की किस्मत भी इसी तरह से चमक उठी और उसे 40 करोड़ रुपये मिल गए.
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, दुबई में रहने वाले रंजीत सोमराजन को लॉटरी में 40 करोड़ रुपये का इनाम मिला. उन्हें 20 मिलियन दिरहम की लॉटरी लगी. यह रकम लगभग 40 करोड़ रुपये के बराबर है. वह पिछले 3 सालों से लगातार जैकपॉट टिकट खरीद रहे थे.
लेकिन उन्हें नहीं पता था कि एक दिन जैकपॉट लग जाएगा. रंजीत सोमराजन केरल के रहने वाले हैं. लेकिन 2008 में वह दुबई जाकर बस गए और वहां ड्राइवर की नौकरी करने लगे. हालांकि अब 40 करोड़ रुपये मिलने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.
बीते शनिवार को जब पुरस्कारों की घोषणा हुई तब सोमराजन अपनी पत्नी और बेटे संग कहीं से लौट रहे थे. वह मस्जिद में गए और पहले पुरस्कार की घोषणा में उनका नाम बोला गया. जैसे ही उनका नाम लिया गया, उन्हें बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो पाया. लेकिन यह खबर पाकर तीनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Leave a Reply