70 के दशक में अपने शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले विनोद मेहरा अपनी निजी जिंदगी में बहुत उथल-पुथल से गुजरे हैं। उनकी जिंदगी में बहुत सी हीरोइन है और महिलाएं आई हैं लेकिन उन्हें रिश्ते ने जिंदगी निरस्त कर दी थी। फिल्मों से ज्यादा हर तरफ उनके पर्सनल लाइफ की वजह से वह खबरों में छाए रहते थे। एक्ट्रेस रेखा के साथ भी विनोद मेहरा का नाम कई दफा जुड़ा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि रेखा और विनोद मेहरा ने सच में शादी भी कर ली थी, लेकिन इस बात की कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं की गई थी। एक्टर विनोद मेहरा की शादी की कई सारी अफवाहें सामने आई थी। उन्हीं में से एक अफवाह यह भी है कि उनकी शादी रेखा जी से हो गई थी और कई लोगों ने जानी-मानी हस्तियों ने इस बारे में सच भी कहा था।
जाने कौन थी किरण
किरण विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी थी विनोद की पहली शादी मीनाब्रो का नाम की एक महिला के साथ हुई थी। इसी शादी के दौरान विनोद मेहरा को एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से प्यार हो गया था। वह बिंदिया के साथ अपनी बाकी जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे थे 1980 में विनोद मेहरा ने बिंदिया गोस्वामी से शादी कर ली, पर 4 साल बाद ही उन्होंने उनसे तलाक ले लिया। इसके बाद विनोद मेहरा ने किरण से शादी की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि विनोद मेहरा ने अन्य महिलाओं संग संबंध होने के कारण किरण के पिता शादी के खिलाफ थे इस बारे में जब पूछा गया तो किरण ने बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी शादी विनोद मेहरा से हो इस बारे में किरण ने कहा की कहानियां तो निकलती है सबकी निकलती है होती भी नहीं है फिर भी निकलती है। जब होती है तब भी निकलती है मेरे पिता का जो कंसर्न था। वह एकदम नॉर्मल था जो किसी का भी होगा लेकिन हम लोग इंडस्ट्री से नहीं है इंडिया मेरा घर नहीं था मैं परिवार की सबसे छोटी बेटी थी वह ऐसे इंसान से शादी करना चाहती थी जो उम्र में उससे 20 साल बड़ा हो इसलिए मेरे पापा की चिंता एकदम जायज था।
किरण ने किन राज का खुलासा किया
किरण ने कुछ न्यूज़ में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया जब ज्ञान से इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके पति विनोद मेहरा के पुराने रिश्ते या रिलेशनशिप से कोई फर्क पड़ता था क्योंकि रेखा और विनोद मेहरा के बारे में बहुत कुछ बातें चल रही थी और बहुत कुछ लिखा जा रहा था। यह तक खबरें आई थी कि दोनों ने चुपचाप छुपकर शादी कर ली लेकिन किन्ही वजहों से शादी चली नहीं और टूट गए। इस बारे में किरण मेहरा ने कहा मैं आपको बता दूं कि एकमात्र इंसान जो विनोद मेहरा की आखिरी वक्त तक साथ खड़ी रही है। वह है रेखा। अरे का एक फैमिली मेंबर की तरह उनके साथ खड़ी रही है और अब भी मैं उन्हें एक दोस्त के रूप में देखती हूं वह हमारी शादी में भी शामिल हुई थी अगर मैं आज उनसे मिलती हूं तो उन्हें कसकर गले लगा लूंगी मैं उनकी मां और बहनों को जानती हूं मैं अपनी तुलना किसी ऐसे इंसान से नहीं कर रही हूं जो इतनी ऊंचाइयों पर है और सफल है पर मैं और रेखा काफी हद तक एक जैसे ही है।
Leave a Reply