तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक इस दुनिया में नहीं है. घनश्याम नायक का 3 अक्टूबर को अचानक से निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. इसी साल घनश्याम नायक को कैंसर की बीमारी का पता चला था, जिसका वह इलाज करवा रहे थे.
घनश्याम नायक ने टीवी सीरियलों के अलावा गुजराती और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता नट्टू काका के किरदार से ही मिली. लोग उन्हें असल जिंदगी में भी नट्टू काका के नाम से जानने लगे. जैसे ही सोशल मीडिया पर घनश्याम नायक के निधन की खबरें सामने आई तो लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. इस शो के कलाकार भी घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
View this post on Instagram
बता दें कि घनश्याम नायक शो में जेठालाल की दुकान पर दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में मैनेजर की भूमिका निभाते थे. दरअसल, गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मुंबई के खार इलाके में स्थित है, जिसके असली मालिक शेखर गाडियार हैं. इस दुकान का नाम पहले शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स हुआ करता था. लेकिन शो की शूटिंग के बाद उन्होंने दुकान का नाम बदलकर गड़ा इलेक्ट्रॉनिक कर दिया.
अब वह दुकान शूटिंग के लिए किराए पर देते हैं. इस दुकान से नट्टू काका की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है. नट्टू काका के निधन के बाद गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के असली मालिक शेखर गाडियार ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी. गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में नट्टू काका जिस कुर्सी पर बैठते थे, उस पर शेखर गाडियार ने उनकी एक तस्वीर लगा दी और साथ ही लिखा- लव यू घनश्याम काका, मिस यू नटूकाका. यह वीडियो शेखर गाडियार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Leave a Reply