केले के फायदे से तो आप बहुत अच्छे से वाकिफ भी होंगे। केले हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक तो होते ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके जिन्हें हम फेंक देते हैं वह भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
तो आज हम आपको बताएंगे केले के छिलकों के गुणों के बारे में, केले के छिलके की मदद से आप शरीर को बहुत अधिक मात्रा में न्यूट्रीशन दे सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि त्वचा और बालों को पोषण देने के लिए के लिए केले के छिलके का उपयोग करने की परंपरा बहुत पुरानी है। तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से केले के छिलके का इस्तेमाल त्वचा बालों को खूबसूरत बनाने के लिए किया जा सकता है
केले के छिलकों का फेस पैक
खूबसूरत बेदाग और ग्लोइंग स्किन कौन नहीं चाहता है आप आसानी से केले के छिलके के फेस मास्क से अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं केले के छिलकों में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन B6, B12, पोटेशियम, मैग्नीशियम होते हैं जो हमारी त्वचा को निखारने में हमारी मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे घर पर बनाया जा सकता है फेस मास्क
Ingredients:-
1.केले के छिलके 1-2
2.पका केला 1
3. शहद 2-3 चम्मच
4. दूध 3-4 चम्मच
Recipe-
●एक केले के छिलके को बारीक काट लें फिर से मिक्सी के जार में डालें।
● इसके बाद इसमें पके हुए केले के दो पीस डालें।
● अब इसमें दो चम्मच शहद और दो चम्मच दूध डालें।
● इन सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट बना लें।
●अब इस पेस्ट को एक बर्तन में डालें और 10 मिनट फ्रिज में रख दें।
●अब फेस वॉश से चेहरा साफ कर लें और चेहरे व गर्दन पर पेस्ट को अच्छे से लगाए।
●पेस्ट सूखने के बाद एक रुमाल गीला करके उससे साफ कर ले या फिर सामान्य पानी से जाकर चेहरा धो लें।
Leave a Reply