बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ये एक्टर रह चुके हैं भारतीय सेना में मेजर और कर्नल

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो यह बॉलीवुड के नाम से पूरी दुनिया में जानी जाती है यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है इसीलिए बॉलीवुड के सितारे भी पूरे दुनिया में फेमस होते हैं बॉलीवुड सितारों की बात करें तो आज हमारे बीच में बहुत से ऐसे दिग्गज सितारे मौजूद है जो कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बहुत से क्षेत्रो में कर चुके हैं काम, आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन है वह बॉलीवुड के सितारे जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कर चुके हैं देश की सेवा और रह चुके हैं भारतीय सेना में कर्नल और मेजर आइए जानते हैं।

रुद्रशिश मजूमदार- लगभग 7 सालों तक भारतीय सेना में मेजर की भूमिका निभाने के बाद रुद्रशिश मजूमदार ने बॉलीवुड में अपना लक अजमाया आपकी जानकारी के लिए बता दें इन्हें सुशांत सिंह राजपूत के छीछोरे में देखा जा चुका है और इस अभिनेता को लेकर ऐसी खबरें भी आई थी कि आने वाले दिनों में शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी में रूद्रशिश नजर आ सकते हैं इसके साथ ही रुद्रशिश बहुत से टीवी कमर्शियल में भी नजर आ चुके हैं।

गूफी पेंटल- टीवी के बहुत ज्यादा लोकप्रिय सीरियस में से एक महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल को भले कौन नहीं जानता इस किरदार को निभाकर गूफी पेंटल घर-घर में फेमस हो गए थे लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी है कि एक्टिंग कैरियर स्टार्ट करने के पहले गूफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन काम कर चुके हैं।

रहमान- 40 से 60 के दशक में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेताओं में से एक रहमान ने बहुत से बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिनमें बड़ी बहन, गीता, प्यासा, परदेस, और वक्त जैसी शानदार फिल्में शामिल है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रहमान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले द रॉयल इंडियन एयर फोर्स में बतौर पायलट काम कर चुके हैं।

मोहनलाल- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले मोहनलाल को आज किसी भी प्रकार के पहचान की जरूरत नहीं है वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल एक्टर्स में शामिल किए जाते हैं जिन्होंने भारतीय टेरिटोरियल आर्मी 2009 में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानक रैंक प्राप्त किया था और इन्हें साल 2010 में कानपुर में टेरिटोरियल आर्मी की 122 वी इन्फेंट्री बटालियन की पोस्ट में कमिश्नर में देखा था इससे रिटायर होने के बाद उन्होंने अपना लक बॉलीवुड में आजमाया और आज वह सक्सेस की बुलंदियों पर है।

आनंद बक्शी– बहुत से शानदार गाने में अपनी आवाज दे चुके आनंद बक्शी को भले कौन नहीं जानता भले ही वह आज अमर हो चुके हैं लेकिन वह बॉलीवुड के सबसे अच्छे गीतकार में से एक माने जाते हैं आनंद बख्शी की बात करें तो गीतकार बनने से पहले आनंद गैरकानूनी कमिश्नर अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में नियुक्त हो चुके हैं और उन्होंने लगभग 10 सालों तक इस पर काम किया उसके बाद बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*