
आपने भी अक्सर ट्रेन में यात्रा की होगी. ट्रेन में यात्रा के दौरान आपने रेलवे स्टेशन पर उनके नाम भी लिखे देखे होंगे. पर क्या आपने कभी गौर किया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे टर्मिनल, जंक्शन, सेंट्रल आदि लिखा होता है. पर ऐसा क्यों होता है. इसकी वजह अगर आप नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए.
जंक्शन
जंक्शन उस स्टेशन के नाम के पीछे लिखा होता है, जहां केवल एक दो नहीं बल्कि ज्यादा ट्रेनों के लिए राट निकलते हैं. इन स्टेशनों पर एक साथ दो रूटों से भी ट्रेन आ सकती है और जा सकती हैं. जैसे दिल्ली जंक्शन.
टर्मिनल-
टर्मिनल की बात करें तो यह स्टेशन की उस कैटेगरी में आता है जिसके आगे कोई रेलवे लाइन नहीं होती है. टर्मिनल उसे कहा जाता है जिसका अर्थ है कि अब आगे कोई रास्ता नहीं है, जैसे- आनंद विहार टर्मिनल, जिसके आगे कोई रेलवे लाइन नहीं है.
सेंट्रल-
सेंट्रल उन स्टेशनों के नाम के पीछे लिखा जाता है जो बहुत पुराने स्टेशनों में से एक होते हैं और बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भी होते हैं. इन स्टेशनों पर बाकी स्टेशनों की तुलना में बहुत ज्यादा सुविधाएं होती हैं और यह शहर की गतिविधियों के केंद्र होते हैं. सेंट्रल स्टेशन से बड़े-बड़े शहरों को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है.
वैसे आपको बता दें कि भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. हर रोज करोड़ों यात्री भारतीय रेल से यात्रा करते हैं. भारत में फिलहाल 7349 रेलवे स्टेशन हैं.
Leave a Reply