जानिए IPS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है

हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा देते हैं, जिनमें से बच कुछ लोग ही इसमें सफल होते हैं. एग्जाम में पास होने वाले कुछ अभ्यर्थियों को आईपीएस अधिकारी बनने का मौका मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएस अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है और उनकी क्या पावर होती है.

आईपीएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56 हजार 100 रुपए होती है. जबकि DGP बनने के बाद यह सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपए तक पहुंचाती है. आईपीएस अधिकारियों को सैलरी के अलावा रहने के लिए घर मिलता है. सरकारी वाहन दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें विशेष स्टाफ भी दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, हाउस हेल्पर और ड्राइवर भी शामिल होता है.

आईपीएस अधिकारियों को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं और बिजली के बिल का खर्चा भी सरकार की तरफ से ही दिया जाता है. आईपीएस अधिकारियों को पेंशन भी मिलती है. हालांकि आईपीएस अधिकारी को सबसे ज्यादा पावर डीजीपी या कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर पहुंचने के बाद मिलती है.

आईपीएस अधिकारियों की सैलरी
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 56 हजार 100 रुपए
एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 67 हजार 700 रुपए
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 78 हजार 800 रुपए
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 1 लाख 18 हजार 500 रुपए
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1 लाख 31 हजार 100 रुपए
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1 लाख 44 हजार 200 रुपए
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 5 हजार 400 रुपए
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 25 हजार रुपए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*