14 साल के बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं, खेलते-कूदते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 14 साल का बच्चा रेलवे स्टेशन के बगल में अपने परिवार का पेट पालने के लिए कचौड़ी बेच रहा है. यह वीडियो देखने के बाद लोग भी भावुक हो रहे हैं और इस बच्चे की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बच्चा अपने ठेले पर कचौड़ी बना रहा है और लोग बच्चे से कचौड़ी लेकर लोग खा रहे हैं. बच्चा वीडियो में कुछ बात करता हुआ सुनाई दे रहा है. लेकिन म्यूजिक की आवाज की वजह से उसकी आवाज सही से सुनाई नहीं दे रही.
वीडियो देखने के बाद वहां लोग कचौड़िया खाने पहुंच रहे हैं और वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यह वीडियो @vishal_dop नामक टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया जिसको अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा- लड़का फेमस हो गया है.
Do help him He is just 14 years old & selling Dahi Kachori only at 10/-
Location:opposite Maninagar Railway station Ahmedabad
So proud Need this to be share and help him!He Is Just 14 Years old🥺helping his family and working hard on it #localforvocal @aditiraval @sanghaviharsh pic.twitter.com/JoOmjEUPTA— Vishal Parekh 🤴 (@vishal_dop) September 22, 2021
इस बच्चे की सोच को हर कोई सलाम कर रहा है कि उसने इतनी कम उम्र में भी अपने परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत का रास्ता चुना, ना कि दूसरों के सामने हाथ फैलाए. कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जहां एक छोटा सा बच्चा स्कूल की ड्रेस में ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहा था. वह पढ़ाई करने के बाद दिन में रिक्शा चलाता है और इस खर्चे से उसका घर चलता है.
Leave a Reply