भूख इंसान से ना जाने क्या-क्या करा सकती है. इसका ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है. एक बुजुर्ग आदमी अपनी भूख मिटाने के लिए गंदगी और सड़ांध से बजबजाते कचरे के ढेर में खाना ढूंढता हुआ नजर आया. उसके पास एक कुत्ता भी था, जो खाने की तलाश कर रहा था. कचरे के ढेर के पास दोनों खाना तलाशते हुए दिखे.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार हो गया. एक शख्स की नजर उस पर पड़ी, जिसने उसे खाना खिलाया. घटना कन्या शाला के सामने की है. बुजुर्ग के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई दिन से भूखा था और जब उससे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो वह कूढ़े के ढेर में खाना तलाशने लगा.
वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है, जिसमें वह बुजुर्ग कूड़े के ढेर से खाना निकाल कर खाता हुआ दिख रहा है. लेकिन जब राजेंद्र भार्गव ने बुजुर्ग को ऐसा करते हुए देखा तो उन्हें रोक कर खुद खाना खिलाया. बुजुर्ग हिंदी नहीं जानता. उन्हें तमिल भाषा आती है.
राजेंद्र भार्गव नाम के व्यक्ति बुजुर्ग को होटल लेकर गए और उन्हें खाना खिला कर कुछ पैसे भी दे दिए. अब बुजुर्ग को कुछ समाजसेवियों का ग्रुप तलाश रहा है ताकि उनकी मदद कर सके और उनके घर तक पहुंचा सके. भले ही राजेंद्र भार्गव ने बुजुर्ग शख्स की मदद की हो. लेकिन उनकी यह दयनीय हालत देखकर लोगों ने अपनी चिंता व्यक्त की. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Leave a Reply