मॉडलिंग से भर गया दिल तो ऐश्वर्या ने ठानी आईएएस बनने की, पहले ही प्रयास में हो गईं सफल

अगर कुछ कर दिखाने का जुनून हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या शेरोन ने कर दिखाया. मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होंने पहले अपनी पहचान बनाई. लेकिन जब उनका मन भर गया तो उन्होंने यूपीएससी में कदम रखा. पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर ली. 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 93वीं रैंक हासिल की थी.

ऐश्वर्या के पिता एयरफोर्स में अधिकारी हैं. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ऐश्वर्या ने यूपीएससी में जाने का फैसला किया. लेकिन ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे. लगभग 2 साल तक उन्होंने मॉडलिंग की. ऐश्वर्या मिस इंडिया की फाइनलिस्ट्स भी रहीं.

लेकिन जैसे ही पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. 2019 में उनका सिविल सर्विसेज के लिए चयन हो गया. ऐश्वर्या का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करनी चाहिए. उन्हें टाइम टेबल बनाकर ही पढ़ाई करनी चाहिए और हर विषय को बराबर-बराबर समय देना चाहिए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*