रातों-रात ऑटो ड्राइवर बना 12 करोड़ का मालिक, ऐसी चमकी किस्मत

भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ केरल के एक ऑटो ड्राइवर के साथ हुआ, जो मुश्किल से अपने पेट का भरण पोषण कर पा रहा था. लेकिन अब वह अचानक से 12 करोड़ रुपये का मालिक बन गया है. ऑटो ड्राइवर का नाम जयपालन पीआर है, जो 56 साल के हैं. वह कोच्चि के पास मराडु में रहते हैं. उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं.

जब उन्हें लॉटरी जीतने की खबर मिली तो पहले तो उन्हें इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ था. लेकिन जब उन्होंने पूरी तरह से पक्का कर लिया कि उन्हें लॉटरी लगी है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. जयबालन अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देना चाहते हैं और अब 12 करोड़ की लॉटरी लगने के बाद वह अपना यह सपना भी पूरा कर पाएंगे.

जयपालन ने ओणम बंपर लॉटरी में 12 करोड़ रुपये जीते हैं. जयपालन ने लॉटरी जीतने के बाद बताया कि मुझे टीवी के जरिए यह खुशखबरी मिली. पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब मैंने विजेता नंबर से अपनी टिकट का नंबर मिलाया तो मुझे इस बात पर विश्वास हुआ. मैंने स्थानीय बैंक शाखा में अपना लॉटरी का टिकट जमा करवा दिया.

जयपालन ने बताया कि वह हर साल ओणम बंपर लॉटरी खरीदते हैं और इस बार उनकी किस्मत चमक गई. हालांकि जयपालन को पूरे 12 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे, बल्कि एजेंसी कमीशन और टैक्स कटौती के बाद उनके पास 7 करोड रुपए की धनराशि आएगी, जिससे वह अपना घर बनाना चाहते हैं और उनके ऊपर कुछ कर्जा है उसे उतारना चाहते हैं. बाकी बचे पैसों को जयपालन अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*