वास्तु के अनुसार बेड के सामने शीशा लगाना आमंत्रण देता है स्वास्थ्य, परिवारिक कलह और परेशानियों को

शीशा एक बहुत छोटी चीज है जो हर घर में मौजूद होता है और हम इसके बारे में ज्यादा सोचते नहीं है लेकिन आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए यह शीशा बहुत अहम भूमिका निभाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दर्पण एक महत्वपूर्ण चीज हैं यह सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जा को प्रभावित करता है वैसे तो शीशे का इस्तेमाल चेहरा देखने के लिए किया जाता है लेकिन कुछ लोग इसके नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा वाले प्रभावों के बारे में जानते हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र के हिसाब से शीशे ऊर्जा को रोक भी सकते हैं और इसे बिगाड़ भी सकते है इसलिए एक सुकून भरी और शांतिपूर्ण जिंदगी जीने के लिए शीशे का सही जगह और सही दिशा में उपस्थित होना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति अपने कमरे में शीशा अवश्य तौर पर रखता है, ऐसे में आपके बेडरूम में भी शीशा अवश्य उपस्थित होता है क्योंकि यह हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली एक महत्वपूर्ण वस्तु है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेड के सामने शीशा लगाना अच्छा नहीं माना जाता, वास्तु दृष्टि से यह बहुत अपशकुन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घर में बैड के सामने शीशा उपस्थित होता है उन्हें बहुत सी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां परिवारिक कलह और समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपको शीशा लगाने का सही दिशा का ज्ञान होना जरूरी है।

इस दिशा में और ऐसे लगाए दर्पण
वास्तु के अनुसार आपको शीशा लगाने का सही जगह और सही दिशा का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह नकारात्मक सकारात्मक दोनों ऊर्जा का प्रभावित करता है। ऐसे में शीशा लगाने के लिए घर में सदा उत्तर व पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इस दिशा में शीशा लगाना शुभ माना जाता है लेकिन कोशिश करें कि कभी भी शीशा बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए और साथ ही साथ शीशा कभी भी गोल आकृति का नहीं लगाना चाहिए और ऐसा भी माना जाता कि नुकीला और टूटा आईना भी नुकसानदायक होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दर्पण से एक प्रकार की ऊर्जा निकलती है यह ऊर्जा कितनी अच्छी है या कितनी खराब है लेकिन यह बात पूर्ण तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आपने अपने घर के किस स्थान पर किस जगह पर और किस दिशा में दर्पण लगाया है और किस तरह का दर्पण आप ने लगाया इस बात पर भी निर्भर करती है इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

बेडरूम में इस प्रकार लगाएं शीशा
■बेडरूम में शीशा होना आम बात है लेकिन बेडरूम में गलत तरह से लगाया गया शीशा आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकता है। बेडरूम में उपस्थित ऊर्जा और चीजें हमारे मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है यह मानसिक तनाव का भी कारण बन सकती है इसलिए हमारे बेडरूम में ऐसी ही चीजें मौजूद होने चाहिए, जिससे हमें फ्री और रिलैक्स महसूस हो, जिससे हमारा दिन अच्छा जाए और हमें आराम प्राप्त हो। ऐसे में वास्तु की दृष्टि से यदि हम सही तरीके से अपने बेडरूम में शीशा लगाते हैं तो यह आपको लाभ देगा और कुछ ऐसे टिप्स भी वास्तु शास्त्र के अनुसार बताए गए हैं जिसके पालन करने से आप काफी हद तक सारी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

■आपके शयनकक्ष में बेड के किसी भी हिस्से में यदि भूलकर भी शीशा लगा हुआ है तो इसे आप तुरंत ही हटा दे। वास्तु दृष्टि से यह बहुत अशुभ माना जाता और यह आपकी आयु को कम करने का कार्य करता है।

■शयन कक्ष में बेड के सामने कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए ऐसा माना जाता है कि यदि हम बेड के सामने शीशा लगाएंगे तो यह हम नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देगा जिसके कारण आप हमेशा समस्याओं से घिरे रहेंगे और परेशान रहेंगे।

■बेडरूम में अरेंजमेंट करने के समय आपको वास्तु का ज्ञान होना अति आवश्यक है ऐसे में बेडरूम में दरवाजे के अंदर की ओर शीशा कभी भी नहीं लगाना चाहिए ऐसा सिर्फ एक ही स्थिति में आप कर सकते हैं यदि आपका दरवाजा ईशान कोण की और उपस्थित हो।

■अपने बेडरूम में इस बात का अवश्य ध्यान दें कि जब आप बेड में सो रहे हो तो आप का प्रतिबिंब दर्पण में कभी भी नहीं आना चाहिए ऐसा माना जाता है कि इससे आयु में कमी आती है इसलिए कोशिश करें कि यदि किसी कारण से आईने में सोते हुए आपकी प्रतिबिंब पड रही है तो उस आईने को आप हटा दे नहीं तो यह आपको बहुत मुसीबत में डाल सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*