अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है. आज हम आपको आईआईटियन किशोर इंदुकुरी की कहानी बता रहे हैं जो अमेरिका में बड़े पद पर नौकरी कर रहे थे और उन्हें मोटी सैलरी मिलती थी. लेकिन वह नौकरी छोड़कर भारत आ गए और उन्होंने दूध बेचने का बिजनेस शुरू किया.
2012 में उन्होंने 20 गायों के साथ डेयरी की शुरुआत की. शुरुआत में उन्हें काफी परेशानियां हुई. लेकिन आज यह 44 करोड़ की कंपनी बन गई है.
शुरुआत में उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर दूध बेचने का काम किया. इसके बाद उन्होंने दूध को लंबी उम्र तक संरक्षित रखने के लिए एक इंस्टाल-फ्रीज-स्टोर सिस्टम में निवेश किया.
किशोर इंटेल में नौकरी करते थे. लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़कर हैदराबाद में सिड्स फार्म नाम की डेयरी शुरू की. वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी खड़कपुर से ग्रेजुएशन किया और फिर मास्टर की डिग्री ली और पीएचडी करने के लिए अमेरिका चले गए।
यहां पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें बड़ी कंपनी में नौकरी मिली और उन्हें अच्छी सैलरी भी मिलती थी. उन्होंने 6 साल तक इंटेल में अपनी सेवाएं दी. लेकिन वह 2012 में नौकरी छोड़कर भारत आ गए. आज वह करोड़ों के व्यापारी हैं.
Leave a Reply