शादी होने के बाद भी इन हसीनाओं के प्यार में पड़ गए थे गोविंदा, फिर हुआ था कुछ ऐसा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में से एक गोविंदा को भले कौन नहीं जानता अपने समय के गोविंदा नंबर वन एक्टर माने जाते थे गोविंदा 58 साल के हो चुके है एक्टर का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था उनके पिता गुलशन सिंह हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार में से एक माने जाते थे वही मां निर्मला देवी एक सिंगर थी गोविंदा वैसे तो अपने भाई-बहनों में सबसे ज्यादा छोटे थे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने अपना सबसे ऊंचा नाम बनाया गोविंदा के छह भाई बहन थे उन्होंने पूरी पढ़ाई मुंबई से ही कि कॉलेज में रहते हुए ही गोविंदा ने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया।

गोविंदा के साथ नीलम
गोविंदा 80, 90 के दशक के नंबर वन एक्टर माने जाते थे उस समय में गोविंदा के साथ हर बड़ा एक्टर और प्रोड्यूसर काम करना चाहता था अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के लिए गोविंदा बहुत ही फेमस थे बॉलीवुड में गोविंदा का सबसे पहला जोड़ी नीलम के साथ बना था खुदगर्ज, लव 86, दो कैदी, इल्जाम, हत्या और सिंदूर समेत इन्होंने 10 फिल्मों में एक साथ काम किया इन दोनों को फैंस बहुत पसंद करते थे और उस समय की यह फेमस जोड़ियों में से एक थी।

नीलम और गोविंदा की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था इन दोनों ने साथ मिलकर बहुत से अवार्ड भी जीते ज्यादातर इन दोनों की फिल्में हिट हुई इन दोनों की जोड़ी परदे में सुपरहिट की गारंटी भी मानी जाती थी इसी दौरान गोविंदा और नीलम के अफेयर की खबरें भी खूब छपने लगी लेकिन इस प्रेम कहानी की मे परेशानी यह थी कि गोविंदा पहले से ही शादीशुदा थे।

क्या हुआ जब मीडिया में इन दोनों के अफेयर की खबरें आए ?
गोविंदा नीलम के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया में छपा करती थी जब गोविंदा की पत्नी को इस बात का आभास हुआ तब उनके घर में बहुत बवाल होने लगा पत्नी से ज्यादा उनकी मां एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते से गोविंदा से अक्सर नाराज रहती थी वही वाइफ सुनीता भी यह चाहती थी कि या तो वह उन्हें तलाक दे दे या फिर नीलम से अलग हो जाए।

गोविंदा के अफेयर का असर उनके घर पर पढ़ रहा था उस वक्त सुनीता को यह यकीन था कि गोविंदा कुछ भी गलत नहीं करेंगे तब गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बयान दिया कि जब नीलम से उनके अफेयर की खबर आ रही थी तब मै निश्चित थी की मम्मी जी मेरे साथ ही हमेशा रहेंगी और चीची मेरे साथ कभी गलत नहीं करेंगे गोविंदा अपनी मां का कहना कभी भी नहीं टालते और जब गोविंदा की मां ने नीलम से अलग होने के लिए गोविंदा को बोला तब गोविंदा उन्हें ना नहीं बोल पाए और नीलम से अलग हो गया और इनका अफेयर खत्म हो गया।

रानी मुखर्जी के साथ गोविंदा-
नीलम के बाद गोविंदा के जिंदगी में हीरोइन रानी मुखर्जी की एंट्री हुई फिल्म हद कर दी आपने में इन दोनों ने एक साथ काम किया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शादीशुदा गोविंदा रानी मुखर्जी के ऊपर फिदा हो गए और इन दोनों का अफेयर शुरू हो गया लेकिन इसका असर गोविंदा के बच्चों और पत्नी पर पड़ा उसकी बेटी टीना डिप्रेशन का शिकार हो गई और वाइफ सुनीता गोविंदा को छोड़कर चली गई बता दे कि परिवार के खातिर गोविंदा ने रानी मुखर्जी के साथ भी अपने रिश्ते को खत्म कर लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*