हाल ही में फिल्म शेरशाह रिलीज हुई है, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी से प्रेरित है. इस फिल्म को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में इस फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सलमान खान इस फिल्म से अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करना चाहते थे. सलमान चाहते थे कि शेरशाह आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म हो. लेकिन कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार वाले इस फिल्म में सिद्धार्थ को देखना चाहते थे.
बता दें कि इस फिल्म में शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी की पूरी कहानी दिखाई गई है. फिल्म में यह दिखाया है कि कैसे उन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. यह फिल्म देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाया है. कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद भी डिंपल चीमा ने शादी नहीं की. डिंपल चीमा विक्रम बत्रा से बहुत प्यार करती थीं.
Leave a Reply