हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आने के साथ-साथ आलू और प्याज के दाम भी कम हो रहे हैं. आलू 14-15 रुपए किलो से घटकर 10-11 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि प्याज भी 20 से 25 रुपये प्रति किलो तक हो गई है.
थोक सब्जियों की बिक्री की कीमतों में कमी आई है. लेकिन फुटकर में सब्जियों के दाम कम नहीं हो रहे हैं. थोक रेट की अपेक्षा फुटकर में सब्जियों के दाम बहुत ज्यादा हैं.
प्याज की कीमतों में हुई गिरावट
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि हरी सब्जियों के दाम गिरने से आलू और प्याज की कीमतों में भी गिरावट आई है. कोल्ड स्टोरेज से कम निकलने की वजह से आलू के दाम नहीं चढ़ पाए है. प्याज की बिक्री भी कम हो गई है, जिस वजह से दाम भी कम हुए हैं.
रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी की वजह से भी सब्जियों की बिक्री में कमी हो जाती है, जिस वजह से मंडियों में सब्जी की भरमार होने के कारण उनके खराब होने का डर रहता है और सब्जियों के दाम कम करने पड़ते हैं.
Leave a Reply