बॉलीवुड में जब से बत्ती लहरी के निधन की खबर आई है तब से ही एक शोक की लहर जाग उठी है फिल्मी दुनिया के फेमस सिंगर बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसें गिनी और इस दुनिया को छोड़ कर चले गए लेकिन अब उनके निधन से जुड़ी कुछ खबरें बाहर आ रही हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बप्पी लहरी को क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इससे पता चलता है कि उन्हें पहले से ही सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियां थी वह पिछले 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थे आइए जानते हैं क्या थी वजह।
हालांकि सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन उनकी हालत खराब ही होती जा रही थी लता मंगेशकर के निधन के एक हफ्ते बाद ही आई इस बुरी खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया और बप्पी लहरी का निधन मंगलवार रात 11:00 बजे हुआ बप्पी लहरी को गोल्डन ब्वाय के नाम से भी बुलाया जाता था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बप्पी लहरी को ऑब्सट्रेक्टिव स्लीप एन्प्रिया की बीमारी थी इस बीमारी में नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट आती है इसके कुछ लक्षणों में अधिक वजन, जीब का बड़ा आकार, और टॉन्सिल प्रमुख हो होते हैं ओएसए की वजन में रक्त में ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है और नींद में बाधा पड़ने से ह्रदय रोग और उच्च रक्तचाप का जोखिम बढ़ने लगता है।
बप्पी लहरी के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 27 नवंबर 1952 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था और उनके पेरेंट्स ने उनका नाम लोकेश लहरी रखा था जिसे बदल कर उन्होंने बप्पी लहरी कर दिया था बप्पी लहरी हिंदी और बंगाली दोनों के फेमस सिंगर और म्यूजिशियन थे उनके माता-पिता की इकलौती संतान भी थे किशोर कुमार बप्पी लहरी के मामा थे बप्पी लहरी ने 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू किया था जिसकी शिक्षा उन्होंने उनके पैरेंट्स से ही ली थी वैसे तो बप्पी लहरी डिस्को स्टाइल गानों के लिए काफी जाने जाते हैं और फैंस उनके इस गाने को काफी पसंद भी करते हैं।
इसके बाद सिंगर बप्पी लहरी की शादी 24 जनवरी 1987 में चितरानी लहरी से हुई थी दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटी रीमा लहरी जो कि सिंगर है और एक बेटा बप्पा लहरी जोकि म्यूजिक डायरेक्टर है
Leave a Reply