10 साल का एक लड़का सड़कों पर चिड़ियों का खाना बेचकर पैसे जुटा रहा है. वह यह सब इसलिए कर रहा है ताकि अपनी कैंसर पीड़ित बहन का इलाज करवा सके और उसकी जान बच जाए. यह मामला तेलंगाना से सामने आया है. बच्चे का नाम अजीज है और उसकी बहन सकीना कैंसर से पीड़ित है.
अभी तक सकीना के इलाज के लिए कहीं से कोई मदद नहीं मिली है. अजीज काम के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा है. वह सुबह 6 से 8 बजे तक अपनी मां के साथ सड़क किनारे चिड़ियों का खाना बेचता है, जिसके बाद शाम को पढ़ने के लिए मदरसा जाता है.
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में एक 10 साल का बच्चा सड़क किनारे टेबल लगाकर चिड़ियों का दाना बेचते हुए नजर आ रहा है. बच्चे की मां बिल्किसने बताया कि उनकी बेटी को ब्रेन ट्यूमर है, जिसके इलाज के लिए और दवाइयों पर बहुत ज्यादा खर्चा होगा.
लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है. सरकार की तरफ से रेडिएशन थेरेपी के लिए मदद मिली थी. लेकिन वह दवाओं के लिए पैसे नहीं जुटा पाते. सकीना के पिता जो काम करते हैं, उससे दवाओं और इलाज का खर्चा पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में 10 साल का भाई अपनी बहन को बचाने के लिए चिड़ियों के दाने की दुकान लगाता है.
Leave a Reply