14 साल की छोटी उम्र में हुई शादी, 18 साल की उम्र तक बन गई दो बच्चों की मां, लेकिन मेहनत के दम पर बन गईं IPS ऑफिसर

अगर इंसान के इरादे मजबूत हो तो चाहे कितनी भी परेशानियां आएं, लेकिन वह अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने वाले हैं जिसकी 14 की उम्र में शादी हो गई. 18 की उम्र में 2 बच्चों की मां बन गई. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उसने आईपीएस अधिकारी बन कर दिखाया.

हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु की रहने वाली एन. अंबिका की, जिनकी 14 की उम्र में पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ शादी हो गई थी. शादी के 4 साल बाद वह दो बच्चों की मां बन गई. एक बार गणतंत्र दिवस समारोह में वह अपने पति के साथ पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि उनके पति अपने अधिकारियों को सैल्यूट कर रहे हैं. यह नजारा देखकर उनके मन में कई सवाल उठे.

 

उन्होंने अपने पति से पूछा कि आखिर वह कौन थे, जिन्हें आप सेल्यूट कर रहे थे. तब उनके पति ने बताया कि वह उनके सीनियर अधिकारी हैं, जो आईपीएस अधिकारी हैं. इसी घटना के बाद अंबिका ने भी आईपीएस बनने की ठान ली. अंबिका के लिए यह सब बिल्कुल आसान नहीं था, क्योंकि शादी के वक्त वह दसवीं पास भी नहीं थी.

अंबिका ने फिर भी अपने सपनों को कमजोर पड़ने नहीं दिया. उन्होंने एक प्राइवेट संस्थान से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद ग्रेजुएशन किया. उन्हें सिविल सर्विसेज एग्जाम देने थे, जिसके लिए उन्हें चेन्नई जाकर कोचिंग लेनी पड़ी. ऐसे में उनके पति उनके बच्चों की देखभाल करते थे और अपनी ड्यूटी देते थे.

अंबिका तीन बार सिविल सर्विसेज एग्जाम में फेल हो गई जिसके बाद उनके पति ने उन्हें वापस आने को कहा. लेकिन उन्होंने अपने पति से आखिरी बार एग्जाम देने की इजाजत मांगी. आखिरकार 2008 में चौथी बार जब अंबिका ने एग्जाम दिया तो वह पास हो गई और आईपीएस ऑफिसर बन गई. उन्हें सबसे पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र में मिली. फिलहाल वह मुंबई में डीसीपी के पद पर हैं और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*