15 साल की ये लड़की खुद नाव चलाकर जाती है स्कूल, बाढ़ भी नहीं तोड़ पाई पढ़ाई को लेकर जुनून

कोरोना महामारी का खतरा देश भर में मंडरा रहा है. इस वजह से लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. लोगों को तरह-तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ रही है. ना जाने कितने लोगों का रोजगार छिन गया. सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है. स्कूल-कॉलेज बंद होने से ऑनलाइन क्लास शुरु कर दी गई. लेकिन जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे, वह ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अभी स्कूल फिर से खुल गए हैं, तो बच्चे भी स्कूल जाने लगे हैं.

हालांकि उत्तर प्रदेश में कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से बाढ़ जैसे हालात भी हैं. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल जाना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है. गोरखपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बच्ची अपनी पढ़ाई के लिए मुसीबतें झेल रही है. बच्ची के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं.

11वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस लड़की ने स्कूल जाने के लिए खुद ही रास्ता खोज लिया. बाढ़ की वजह से स्कूल जाने के रास्ते लड़की के लिए बंद हो गए. लेकिन उसने खुद ही नाव चलाकर स्कूल जाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह स्कूल यूनिफार्म में नाव चलाती हुई नजर आ रही है.

लड़की का नाम संध्या साहनी बताया जा रहा है, जो केवल 15 साल की है. यह लड़की गोरखपुर के बहरामपुर के नजदीकी गांव में रहती है. इलाके में बाढ़ का पानी भरने से उसके लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. हालांकि संध्या ने बहुत समय पहले ही नाव चलाना सीख लिया था और उसका यह हुनर अब उसके काम आ रहा है. संध्या अब खुद नाव चलाकर स्कूल जाती हैं. संध्या के पिता दिलीप सहानी कारपेंटर का काम करते हैं. संध्या पढ़ाई में बहुत तेज हैं और वह रेलवे में नौकरी करना चाहती हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*