हर माता-पिता अपनी संतान से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि ऐसा देखा जाता है कि माता-पिता को बेटियों की अपेक्षा बेटों से ज्यादा प्रेम होता है. भारत में भले ही बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता हो. लेकिन कन्या भ्रूण हत्या के मामले आज भी देखने को मिल जाते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बेटियों को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं.
ऐसा ही एक मामला सूरत से सामने आया है जहां एक व्यापारी ने अपनी 2 महीने की बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदी और उसे अनोखा तोहफा दिया. यह कहानी है सूरत के सर थाना इलाके के रहने वाले विजय कथेरिया की, जिन्होंने अपनी बेटी नित्या के लिए उपहार स्वरूप चांद पर जमीन खरीदी है. विजय कथेरिया कांच के व्यापारी हैं. वह सूरत में अपना व्यापार चलाते हैं. उनका कारोबार बहुत बड़ा है और वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
बता दें कि चांद पर जमीन अगर खरीदनी है तो इसके लिए न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लोनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को आवेदन करना पड़ता है. विजय ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने कंपनी को एक ईमेल भेजा और कंपनी ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया. विजय ने बताया कि उन्होंने बेटी के जन्म से पहले ही यह सोच लिया था कि वह अपने बच्चे को बहुत ही खास तोहफा देंगे, जो दुनिया में सबसे अलग होगा. उन्होंने इसी वजह से अपनी बेटी को चांद पर जमीन खरीद कर तोहफे में दे दी.
विजय ने कंपनी को ईमेल भेजकर चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था. ऑनलाइन सारी कानूनी कार्रवाई पूरी हो गई, जिसके बाद विजय को जमीन खरीदने से जुड़े हुए सभी कागज भी ईमेल के जरिए ही प्राप्त हो गए. आधिकारिक तौर पर जल्द ही कंपनी की तरफ से इसकी घोषणा भी की जाएगी.
Leave a Reply