दारा सिंह भले ही आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनका नाम इतिहास के अक्षरों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. दारा सिंह का पूरा नाम दीदार सिंह रंधावा था. वह फ्रीस्टाइल पहलवान रहे. 1959 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में पूर्व विश्व चैंपियन जार्ज गारडियान्का को हराया था. 1968 में उन्होंने अमेरिका के विश्व चैंपियन लाऊ थेज को पराजित किया था. उन्होंने अपने जीवन में 500 से ज्यादा पहलवानी के मुकाबले खेले और किसी में भी उन्हें हार का मुंह नहीं देखना पड़ा.
1983 में उन्होंने पहलवानी से संन्यास ले लिया. पहलवानी से संन्यास लेने के बाद दारा सिंह ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने निर्देशन और लेखन कार्य भी किया. दारा सिंह को सबसे ज्यादा लोकप्रियता धारावाहिक रामायण में हनुमान के अभिनय से मिली. वह 2003 से लेकर 2009 तक राज्यसभा के सांसद रहे.
7 जुलाई 2012 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. बता दें कि दारा सिंह की शादी कम उम्र में ही उनसे काफी बड़ी लड़की से कर दी गई थी. 17 साल की उम्र में दारा सिंह एक बेटे के पिता भी बन गए.
पहली पत्नी से पैदा हुआ दारा सिंह का एकमात्र पुत्र प्रद्युम्न रंधावा मेरठ में रहता है. जबकि उनका दूसरी पत्नी से पैदा हुआ पुत्र विन्दु दारा सिंह मुंबई में रहता है. दारा सिंह ने अपने करियर के दौरान लगभग 110 से ज्यादा फिल्मों में अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में काम किया.
Leave a Reply