बेटियां हर क्षेत्र में बेटों की बराबरी कर रही है. यह कहावत एक बार फिर से सच साबित हुई है. भागलपुर के सुल्तानगंज की 21 साल की शालिनी झा ने जो कारनामा किया है, उससे बिहार का ही नहीं देश का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया. शालिनी को विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने का मौका दिया है.
शालिनी को गूगल से 60 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है. हर कोई शालिनी की तारीफ कर रहा है. शालिनी के पिता कामेश्वर झा गैलवेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंधक हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं. शालिनी इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन, कश्मीरी गेट, दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है और यह उनका आखिरी साल है.
शालिनी को अपने पिता से ही कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली. शालिनी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है. शालिनी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को ही देती हैं. शालिनी को परिवार वालों का पूरा सहयोग मिला.
केंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान शालिनी को ऑस्ट्रेलियन सॉफ्टवेयर कंपनी अटलैस्सियन से 51.5 लाख का पैकेज मिला था. उन्होंने 2 महीने डाटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल में इंटर्नशिप की. वह ऑफकेंपस भी कोशिश करती रही. उन्होंने गूगल में करियर पोर्टल के द्वारा अप्लाई किया. उनका सात राउंड इंटरव्यू हुआ और उन्हें गूगल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी मिल गई.
Leave a Reply