आए दिन धोखाधड़ी और 420 के मामले सामने आते रहते हैं. पंजाब से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को 28 लाख रुपए खर्च कर पढ़ने के लिए कनाडा भेजा. पत्नी ने पढ़ाई की और उसे वर्क परमिट भी मिल गया. लेकिन जैसे ही बीवी की नौकरी लगी तो उसने पति और रिश्तेदारों से सारे संबंध खत्म कर लिए.
पत्नी की बेवफाई का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला महेरणा गांव से सामने आया है. धोखाधड़ी का शिकार हुए जगरूप सिंह ने थाना सदर, रायकोट में दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज करवाया है.
एस. आई. अमरजीत सिंह ने बताया कि जगरूप सिंह की शादी 2015 में जसवीन कौर से हुई थी. लेकिन जसवीन ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वह उससे तभी शादी करेगी, जब वो उसे पढ़ने के लिए कनाडा भेजेंगे और सारा खर्चा भी उठाएंगे.
जगरूप ने शर्त के अनुसार ही शादी के बाद अपनी पत्नी जसवीन कौर को पढ़ने के लिए कनाडा भेज दिया, जिसमें 28 लाख रुपए खर्च हुए. लेकिन जगरूप ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी उसे धोखा दे देगी और नौकरी लगते ही उससे सारे रिश्ते तोड़ देगी. अब मामले की जांच चल रही है. वैसे ऐसा मामला पहली बार सामने नहीं आया है. पंजाब से अक्सर धोखाधड़ी की ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं.
Leave a Reply