
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण है. लेकिन फिर भी दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से जुड़ी खबरें जानने में दिलचस्पी रखते हैं. पाकिस्तान से हाल ही में एक खबर सामने आई है, जो सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, पाकिस्तान का एक बकरा चर्चा में बना हुआ है, जिसका वजन 3 क्विंटल से भी अधिक है. एक बकरे ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाली अधिक वजन की प्रतियोगिता में पहला खिताब जीता है.
जियो टीवी की खबर के मुताबिक, यह प्रतियोगिता पाकिस्तान के फैसलाबाद में पिछले 23 सालों से आयोजित हो रही है जिसमें हर साल भारी वजन वाले बकरे शामिल होते हैं. इस बार इस प्रतियोगिता में शेर दिल नाम के बकरे ने पहला स्थान हासिल किया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बकरे का वजन 314 किलोग्राम है और उसकी पीठ पर सफेद रंग के धब्बे बने हुए हैं. बकरा दिखने में बहुत ही खूबसूरत है. बकरे के मालिक का नाम फारुख एजाज है, जो पाकिस्तान के गुजरावाला के रहने वाले हैं. इस बकरे ने शुक्रवार को खिताब जीता और साथ ही उसे इनाम के रूप में 5 लाख नगद पुरस्कार राशि मिली.
प्रतियोगिता में शेर दिल के बाद दूसरे नंबर पर लाहौर के लाल बादशाह नामक बकरे ने दूसरा स्थान पाया, जिसका वजन 300 किलोग्राम है. जबकि तीसरा स्थान 278 किलो के मुल्तान के बकरे कालू ने हासिल किया है. यह सारे बकरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन शेर दिल ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया.
Leave a Reply