टीवी दुनिया की ऐसी 4 अभिनेत्रियां जिन्होंने शादी के ठीक पहले खुद तोड़ी थी अपनी सगाई, एक तो 45 पार होकर भी है कुंवारी

फिल्म जगत हो या फिर टीवी इंडस्ट्री यहां प्यार सगाई शादी और ब्रेकअप जैसी घटनाएं सामान्य तौर पर देखने को मिलती है फिल्मी दुनिया ही नहीं टीवी जगत से जुड़े लोगों में भी यह सब चीजें आप हो चुकी हैं यहां कुछ अभिनेत्रियां ऐसे भी रही हैं जिन्होंने किसी और से सगाई की और किसी और से शादी की और कुछ लोगों ने तो शादी के ठीक पहले अपना रिश्ता खुद ही तोड़ दिया आज हम आपको ऐसी चार अभिनेत्रियों के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने खुद ही अपनी शादी तोड़ी थी

1.शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने भाभी जी घर पर हैं सीरियल से अपना एक बड़ा नाम बनाया है इससे पहले भी वह कई टीवी सीरियल में दिखाई दे चुकी है लेकिन इन्होंने कोई भी टीवी सीरियल शो पूरा नहीं किया है कहा जाता है कि इनका व्यवहार से ठीक नहीं रहता है जिसकी वजह से इन्हें बाहर कर दिया जाता है उन्होंने साल 2009 में अभिनेता रोहित राज से सगाई की थी लेकिन शादी से ठीक पहले शिल्पा ने खुद शादी को तोड़ कर सभी को चौंका दिया था

 2. करिश्मा तमन्ना

अभिनेत्री करिश्मा तमन्ना ने साल 2022 में एक रियाल स्टेट बिजनेसमैन वरुण बांगेरा से शादी की और इनकी डेट की शुरुआत 2021 में थी लेकिन वरुण से पहले तमन्ना उपेन पटेल को डेट  चुकी है उनकी सगाई भी हो चुकी थी लेकिन शादी के ठीक पहले करिश्मा ने यह रिश्ता तोड़ दिया उपेन  के साथ करिश्मा नच बलिए के सेट पर दिखाई दी थी जहां उपेंद्र ने खुद करिश्मा को प्रपोज किया था और बाद में सगाई कर ली थी

3.गौहर खान

गौहर खान की  जे  दरबार के साथ हुई है इन दोनों के शादी 2020 में हुई थी लेकिन जब से शादी करने से पहले गौहर खान तो 2 लोगो  के साथ पहले भी रिलेशनशिप में रह चुकी थी एक के साथ गौहर खान ने  शादी भी कर ली थी लेकिन शादी नहीं की खबर यह थी कि गौरा खान ने एक्ट्रेस साजिद खान के साथ 2003 में सगाई कर ली थी लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया

4.चारू आसोपा

इन्होंने राजीव सेन से शादी किया है जो पिछले कुछ समय से विवाद चल रहे हैं कहा जा रहा है कि एक दूसरे से अलग भी होने वाले हैं चारों की जिंदगी हमेशा से विवादों से घिरी रही है उन्होंने एक बार सगाई करने के बाद रिश्ता भी तोड़ दिया था कहा जाता है कि इनका फेयर अपने टीवी सीरियल शो के को एक्टर नीरज मालवीय के साथ था 2016 में होने सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ दिया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*