50 की उम्र में चौथी बार सैफ अली खान के पिता बनने पर बेटी सारा ने उड़ाया अपने पिता का मजाक, कह दी ऐसी बात

सारा अली खान आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी है उनकी पापुलैरिटी पहली ही फिल्म से बढ़ चुकी है और उन्होंने बहुत सही फिल्मों में काम किया है वहीं सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान से बेहद प्यार करते हैं और यह दोनों बाप बेटी अक्सर मीडिया के सामने नजर भी आते रहते हैं सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी होने के नाते उनका बॉलीवुड में कैरियर बनाना काफी आसान भी था जब भी यह मीडिया के सामने आते हैं तब इन दोनों के बीच एक गहरा नाता नजर आता है।

जहां एक तरफ सारा अली खान और उनके भाई हैं वहीं सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर के भी दो बच्चे हो चुके हैं सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के चौथी बार पापा बनने पर कहा मैं काफी खुश हूं और उन्हें बधाई भी दी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान हाल ही में 1 साल के हो चुके हैं जहांगीर अली खान के पहले जन्मदिन के स्पेशल मौके पर सारा अली खान ने अपने भाई अब्राहिम अली खान के साथ अपने लिटिल ब्रदर के बर्थडे सेलिब्रेशन में शिरकत भी की थी वहां पर जहांगीर के लिए सारा अली खान गिफ्ट लेकर पहुंची थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सैफ अली खान जब चौथी बार पिता बने थे तब सारा अली खान ने अपने छोटे भाई जहांगीर अली खान से पहली बार मिलने के लिए भी पहुंची थी उसी दौरान मीडिया वालों ने जब सारा अली खान से जहांगीर को लेकर क्वेश्चन पूछा था मीडिया में बात करते हुए सारा अली खान ने यह बताया कि उनके छोटे भाई जाहगीर अली खाना बेहद क्यूट और खूबसूरत है और वही अपने लिटिल ब्रदर के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने अपने पिता के चौथी बार पिता बनने पर तंज भी कसा था।

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने लिटिल ब्रदर से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि जब वह पहली बार मेरी तरफ देखा तो मुस्कुराने लगा और उसको मुस्कुराते हुए देखकर मुझे भी बहुत हंसी आई वह बहुत प्यारा है।

इस इंटरव्यू के दौरान सहारा ने कहा कि मैं अब ऐसे मजाक करती हूं और उनसे कहती हूं कि वह बहुत लकी है क्योंकि उनके जीवन में हर दशक में एक बच्चा आता है जैसे कि 20वे 30वे 40वें और 50वे भी सारा अली खान ने आगे बताया कि यह बच्चा मेरे अब्बा और करीना के लाइफ में बहुत सारी एक्साइटमेंट लाने वाला है और उनके लिए मैं बहुत खुश हूं इसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर बताया कि मैं अपनी फैमिली से काफी स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हूं और सारा अली खान अपने काम से पहले अपने फैमिली को अहमियत देती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*