सब टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 13 साल पूरे कर चुका है. शो का हर किरदार लोगों को बहुत पसंद आता है. शो को कई साल बीत चुके हैं. लेकिन ज्यादातर किरदार पुराने हैं. इस शो में टप्पू की भूमिका निभाकर लोकप्रियता पाने वाले भव्या गांधी अब छोटे पर्दे से दूर हैं.
भव्या गांधी ने 8 साल तक इस शो में टप्पू का किरदार निभाया था. लेकिन बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया. टप्पू के रोल से भव्या गांधी ने सब को अपना दीवाना बना लिया था. उन्होंने फिर फिल्मों में काम करने की सोची. इस शो से अलग होने के बाद भव्या गांधी ने पप्पा तमने नहीं समजाय और बौ ना विचर जैसी गुजराती फिल्मों में काम किया, जहां उन्हें गुजरात में बहुत लोकप्रियता मिली.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोग उन्हें टप्पू के नाम से ही जानते हैं. पिछले दिनों भव्या गांधी शादी के सियापे नामक एक टीवी शो में नजर आए थे. यह शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया, ना ही भव्या गांधी के किरदार को पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान गुजराती फिल्मों की तरफ लगाया.
भव्या गांधी अब तक कई गुजराती सीरियलों में नजर आ चुके हैं. छोटे पर्दे से अलग होने के बाद भव्या गांधी शानो-शौकत से जिंदगी जीते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अक्सर अपनी वीडियो शेयर करते रहते हैं.
Leave a Reply