ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रह चुकी हैं. वह राजेश खन्ना की बेटी हैं. ट्विंकल खन्ना ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म बरसात से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म खूब हिट रही. ट्विंकल खन्ना ने दिल तेरा दीवाना, जब प्यार किसी से होता है, जान जैसी फ़िल्में की. ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा, 2001 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से शादी कर ली. इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. ट्विंकल ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बनाई है, हर कोई जानना चाहता था. ट्विंकल ने खुद एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वह पढ़ाई में शुरुआत से ही तेज थीं. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं. लेकिन उनके माता-पिता दोनों ही बॉलीवुड के बड़े सितारे थे. इस वजह से उनके पास एक्टिंग के अलावा दूसरा करियर चुनने का विकल्प बहुत मुश्किल था.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां ने उनसे कहा कि अगर तुम चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हो तो एक पॉपुलर एक्ट्रेस बनने के बाद भी कर सकती हो. लेकिन अगर तुमने अभी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की तो अभिनेत्री बनना मुश्किल होगा.
ट्विंकल खन्ना ने बताया कि फिल्मों में 8 साल काम करने के बाद उन्हें लगा कि वह अभिनेत्री के रूप में फेल हो गई हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वह किसी और क्षेत्र में परफॉर्म नहीं कर सकती. बता दें कि ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूर होने के बाद फिल्मों को प्रोड्यूस करने लगीं. ट्विंकल एक लेखक भी हैं, वह अब तक कई किताबें लिख चुकी हैं.
Leave a Reply