9 किलोमीटर साइकिल चलाकर पिज्जा देने पहुंचा डिलीवरी ब्वॉय, तो कस्टमर ने दिला दी नई मोटरसाइकिल

दुनिया में इंसानियत अभी भी खत्म नहीं हुई है. आए दिन दरियादिली के कई किस्से सुनने को मिल जाते हैं, जिससे इंसानियत पर भरोसा बढ़ जाता है. आज हम आपको एक ऐसे डिलीवरी बॉय के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह घटना हैदराबाद से सामने आई है.

मोहम्मद अकील अहमद नामक एक शख्स जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. लेकिन उसके पास मोटरसाइकिल नहीं थी जिस वजह से वह साइकिल पर ही खाना डिलीवर करने जाता था. एक दिन मोहम्मद अकील रोबिन नामक एक व्यक्ति के घर पिज़्ज़ा डिलीवरी करने पहुंचे. रॉबिन का पिज़्ज़ा तो केवल 20 मिनट में डिलीवर हो गया. लेकिन इसके लिए अकील 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर पहुंचे थे.

जब इस बारे में रोबिन को पता चला तो वह भावुक हो गए और उन्होंने अकील के लिए एक कैंपेन चलाया. रोबिन ने अकील के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दिया. कुछ ही समय में रोबिन ने अकील के लिए ₹73000 जमा कर लिए और इन पैसों से उन्होंने अकील को एक नई बाइक खरीद कर दी, ताकि उनका काम आसान हो जाए.

बाइक खरीदने के पास जो पैसे बचे थे, वह रोबिन ने अकील की कॉलेज की भरने के लिए दे दिए, ताकि उनकी पढ़ाई भी हो सके. रोबिन ने अकील की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है. इसी तरह सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*