हमारे समाज में बेटी पैदा होने पर अक्सर माता-पिता को ताने सुनने पड़ते हैं. बेटियों को बेटों से कम आंका जाता है. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दंपत्ति के घर जब पांच बेटियां पैदा हुईं तो उन्हें अक्सर समाज के ताने सुनने पड़ते थे. लेकिन अब मां-बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उनकी पांचों बेटियों ने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है.
चंद्रसेन सागर की पांच में से तीन बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा पास की. दो बेटियां आईएएस और तीसरी बेटी आईआरएस अधिकारी है. जबकि उनकी दो बेटियां इंजीनियर है. बेटियों को अफसर बनाने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा.
चंद्रसेन की बड़ी बेटी अर्जित सागर ने 2009 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और उन्हें मुंबई में ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम में जॉइनिंग मिल गई. अर्जित की शादी भी एक आईएएस ऑफिसर से हुई.
चंद्रसेन की दूसरी बेटी अर्पित ने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की और फिलहाल वह वालसाड़ में डीडीओ के पद पर तैनात हैं. 2016 में उनकी बेटी आकृति सागर ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की और फिलहाल वह जलबोर्ड की डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. जबकि तीसरे और चौथे नंबर की बेटी अश्विनी और अंकिता इंजीनियर हैं और वह मुंबई और नोएडा में जॉब कर रही हैं.
Leave a Reply