केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक बच्चा भगवान की मूर्ति के ऊपर छाता पकड़े हुए नजर आ रहा है. यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- भक्ति. इस तस्वीर को देखकर लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं.
इस तस्वीर को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और सैकड़ों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. लोग जमकर बच्चे की भी तारीफ कह रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
बच्चे की भक्ति भावना को देखकर लोग खुद को उसकी सराहना करने से नहीं रोक पा रहे हैं. इस पोस्ट पर बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
अभिनेत्री मौनी रॉय ने इमोजी के साथ इस पोस्ट पर कमेंट किया. तो वहीं अभिनेत्री दिव्या सेठ ने लिखा- यह बहुत ही सुंदर है. तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है. लेकिन प्रतिमा की लंबाई बच्चे से भी बड़ी है. फिर भी बच्चा प्रतिमा को बारिश में भीगने से बचाने के लिए वहां छाता लेकर खड़ा हो जाता है.
Leave a Reply