फिल्म शोले तो आप सबने देखी होगी. इस फिल्म में सांभा का किरदार अभिनेता मैक मोहन ने निभाया था. सांभा का किरदार शायद ही लोग कभी भूल पाएंगे. बता दें कि मैक मोहन को फेफड़ों का कैंसर था, जिस वजह से 10 मई 2010 को 72 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई. बहुत कम लोगों को ही यह पता होगा कि मैक मोहन का असली नाम मोहन मक्किनी था. उनके पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल थे.
मैक मोहन बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. इसी वजह से वह ट्रेनिंग लेने के लिए 1952 में मुंबई आ गए. हालांकि किस्मत को शायद उनका क्रिकेटर बनना मंजूर नहीं था. इसी वजह से वह एक्टिंग की दुनिया में आ गए. उन्हें 1964 में फिल्म हकीकत में काम करने का मौका मिला. उन्होंने लगभग 46 सालों में 175 फिल्में की.
मैक मोहन को सबसे ज्यादा लोकप्रियता सांभा के किरदार से मिली. मैक मोहन तो अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके बच्चों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. 1986 में मैक मोहन ने मिनी मक्किनी से शादी कर ली, जिनसे उनके 3 बच्चे हुए. उनकी दो बेटियां मंजरी और विनती हैं, जबकि उनके बेटे का नाम विक्रांत है.
मैक मोहन की बेटियां फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है. बेटी मंजरी एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है. जबकि उनके पति भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वहीं उनकी दूसरी बेटी विनती भी प्रोड्यूसर, एक्टर हैं. जबकि उनके बेटे विक्रांत कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. आपको शायद यह नहीं पता होगा कि मैक मोहन का रवीना टंडन से करीबी रिश्ता था. वह रिश्ते में रवीना टंडन के मामा लगते थे.
Leave a Reply