ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में अभिषेक बच्चन शादी की और वह बच्चन परिवार की बहू बन गईं. पर क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय दिग्गज अभिनेत्री रेखा को मां कहकर पुकारती हैं. एक बार ऐश्वर्या राय और रेखा अवॉर्ड शो के दौरान स्टेज पर मौजूद थीं.
रेखा को ऐश्वर्या को अवॉर्ड देना था. तभी ऐश ने रेखा को मां कहकर पुकारा था. उन्होंने कहा था कि मां से अवार्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिस पर रेखा ने कहा था कि मैं आशा करती हूं कि आपको वर्षों तक अवार्ड देती रहूं. रेखा ने भी एक मैगजीन में भावुक पत्र लिखकर ऐश्वर्या के प्रति अपना प्यार जताया था.
उन्होंने अपने पत्र की शुरुआत मेरी ऐश लिखकर की थी और अंत में खुद को उनकी मां बताया था. रेखा ने लेटर में ऐश्वर्या की खूब तारीफ की थी. लेटर के अंत में रेखा ने लिखा था कि तुम्हें जितने भी किरदार मिले, तुमने शानदार तरीके से निभाए. लेकिन राधे की अम्मा का तुम्हारा कैरेक्टर मुझे बहुत खुशी देता है. मैं तुम्हारे लिए दुआ करती हूं. बहुत सारा प्यार, जीते रहो. रेखा मां….
क्या आप जानते हैं कि एक समय अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की खबरें फिल्मी दुनिया में सुर्खियों में रहती थीं. ऐसा कहा जाता है कि रेखा अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थीं. लेकिन अमिताभ बच्चन पहले से ही शादीशुदा थे. दोनों ने कई फिल्मों में भी एक साथ काम किया था.
Leave a Reply