आपने अक्सर कहावत सुनी होगी कि प्यार अंधा होता है. हाल ही में एक ऐसी ही प्रेम कहानी का किस्सा सामने आया है. 19 साल की एक लड़की 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में पड़ गई, जिसके 7 बच्चे हैं. लेकिन इस युवती ने 67 साल के बुजुर्ग के साथ घर से भाग कर शादी भी कर ली. शादी से दोनों के घर वाले बहुत नाराज हैं.. इसी वजह से ये कपल कोर्ट पहुंच गया.
दोनों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में यह गुहार लगाई है कि उनकी जान खतरे में है. उनके घर वाले इस शादी से नाराज हैं और उनकी जान लेना चाहते हैं. ऐसे में हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए.
67 साल का बुजुर्ग पलवल के हथीन इलाके के हुंचपुरी गांव का रहने वाला है. जबकि लड़की नूंह जिले की रहने वाली बताई जा रही है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर 19 साल की लड़की को 67 साल के बुजुर्ग में ऐसा क्या दिखा, जो उसके साथ घर से भाग गई और शादी भी कर ली. दोनों की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई.
दरअसल, 19 साल की लड़की पहले से शादीशुदा है. उसके कोई बच्चे नहीं है. लड़की के घरवालों का गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर 67 साल का बुजुर्ग उसके घर आता जाता रहता था. दोनों की मुलाकात होती रहती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने घर से भागकर निकाह कर लिया. कुछ समय पहले ही बुजुर्ग की बेगम का इंतकाल हुआ था. 10 अगस्त को दोनों की अर्जी पर सुनवाई होनी है.
Leave a Reply