सीआईडी बंद होने के बाद ऐसी हो गई है शो के कलाकारों की हालत, जानिए कहां है और क्या कर रहे हैं

सीआईडी टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो रहा. इस शो का पहला एपिसोड 1998 में प्रसारित हुआ था जो 2018 तक लगातार चलता रहा. इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को टेलीकास्ट हुआ था. इस शो के किरदार लोगों को बहुत पसंद आते थे. लेकिन शो बंद होने के बाद इन कलाकारों की जिंदगी में बहुत बदलाव आया है. इस शो के कलाकार आज कहां है, क्या कर रहे हैं और कैसी जिंदगी जी रहे हैं. इस बारे में हम आपको बताते हैं.

दया– इस शो में दया का किरदार अभिनेता दयानंद शेट्टी ने निभाया, जो मैसूर के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी स्मिता और एक बेटी विवा भी है. वह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत– अभिजीत की भूमिका आदित्य श्रीवास्तव ने निभाई थी, जो कई और टीवी सीरियलों में भी काम कर चुके हैं. आदित्य की पत्नी मानसी श्रीवास्तव बहुत खूबसूरत दिखती है. आदित्य की दो बेटियां और एक बेटा भी है.

इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स– यह किरदार अभिनेता दिनेश फड़नीस ने निभाया था, जो कई मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

एसीपी प्रद्युमन– एसीपी प्रद्युमन की भूमिका अभिनेता शिवाजी साटम ने निभाई थी, जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बैंक में कैशियर की नौकरी करते थे. शिवाजी साटम की पत्नी अरुणा है. उनका एक बेटा और बेटी भी है. शिवाजी साटम कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*