पिछले 15 दिनों से दालों की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही थी. लेकिन अब अचानक से दाल की कीमतें बढ़ गईं हैं. अनाज मंडी में शुक्रवार को मसूर दाल 200 रुपये, मूंग दाल के भाव में 100 रुपये और चना दाल के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई.
अरहर की दाल भी 100 रुपये, चना दाल भी 100 रुपये, उड़द दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई. केवल दालों के दाम ही नहीं बढ़ रहे हैं, सब्जियां भी काफी महंगी है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा है, जिस वजह से महंगाई भी काफी बढ़ रही है.
अब चना दाल 5500 रुपये से 5550 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है, जबकि अरहर दाल का भाव 7200 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है. उड़द की दाल 7000 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. चावलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.
बासमती चावल 9000 रुपये प्रति क्विंटल से 9500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं. बासमती सैला की कीमत 6000 से बढ़कर 7500 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. पोहा की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है. पोहा की कीमतें 3300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3800 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई हैं.
Leave a Reply