जब भी लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो अक्सर वेटर को टिप के रूप में कुछ पैसे दे देते हैं. लेकिन क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई ग्राहक होटल स्टाफ से खुश होकर उन्हें लाखों रुपए की टिप दे. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक रेस्टोरेंट से ऐसा ही मामला सामने आया है.
फ्लोरिडा के एक रेस्टोरेंट में एक ग्राहक खाना खाने पहुंचा और उसने स्टाफ की सर्विस से खुश होकर 10,000 अमेरिकी डॉलर यानी 7 लाख 42 हजार रुपए की टिप दे डाली. कस्टमर को होटल स्टाफ की सर्विस बहुत ज्यादा पसंद आई और कस्टमर ने उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनकी तारीफ की. साथ ही लाखों रुपए दे दिए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Gainesville में स्थित रेस्टोरेंट The Wahoo Seafood Grill ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस पोस्ट में बताया गया कि हाल ही में एक ग्राहक रेस्टोरेंट में आया और उसने पूरे स्टाफ से बात करने के लिए कहा. सारे कर्मचारी डाइनिंग एरिया में जमा हुए जहां उसने उन्हें उनके अच्छे काम के लिए धन्यवाद दिया.
साथ ही यह भी घोषणा की कि वह 10 वर्कर में से प्रत्येक को $1000 देगा. यानी स्टाफ के सभी कर्मचारियों को उस कस्टमर ने 1,000 डॉलर दिए. रेस्टोरेंट के मालिक ने पोस्ट में यह भी लिखा- आमतौर पर मैं एक भावुक व्यक्ति नहीं हूं. लेकिन कस्टमर के व्यवहार से मैं इमोशनल हो गया. हम सभी उसकी उदारता से बेहद खुश हो गए.
Leave a Reply