मंगलवार को यूपी के औरैया में एक दुष्कर्म पीड़िता ने जिला अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम महिला पुलिस ने शक्ति रखा है. साथ ही उसे कपड़े भी भेंट किए. दरअसल, पीड़िता के प्रेमी ने उसे शादी का झांसा दिया था और उसके साथ शारीरिक सं-बंध बनाए थे. लेकिन जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने उससे शादी करने से मना कर दिया.
पीड़िता के पिता ने महिला पुलिस में शिकायत की कि उसकी बेटी कक्षा 9 की छात्र थी और पढ़ने के लिए पास के गांव में जाती थी. इसी दौरान उसकी सिकोला के युवक विकास से जान पहचान हो गई. पीड़िता के पिता ने यह आरोप लगाया कि विकास ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और जब उनकी बेटी गर्भवती हो गई तो विकास ने शादी से मना कर दिया.
पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने मंगलवार को जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची की देखरेख अस्पताल में की जा रही है. मिशन शक्ति के तहत बच्ची को कपड़े और कुछ उपहार भी दिए गए. साथ ही उसका नाम शक्ति रखने का सुझाव भी दिया गया.
महिला को 20 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुष्कर्म पीड़िता के परिवार वालों और रिश्तेदारों ने उससे किनारा कर लिया. लेकिन महिला पुलिस ने उसकी मदद की. महिला पुलिस के सराहनीय कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Leave a Reply