90 के दशक में अपने अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाली जूही चावला आज अपना 55 वा जन्मदिन मना रहे हैं जूही चावला ले 1984 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था उन्होंने साल 1986 मूवी संस्कृत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी की थी जूही ने फिल्म यात्रा में कई बड़ी हिट फिल्में दी है जूही की जोड़ी शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काफी ज्यादा पसंद की जाती थी आमिर खान के साथ जूही ने फिल्म कयामत से कयामत अंदाज अपना अपना और इश्क फिल्मों में रोमांस कर चुके करने के बाद एक बार जूही और अमीर के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हुई थी कि इन दोनों ने एक दूसरे से 7 साल तक बात नहीं की थी
आमिर के साथ हुई थी जूही की बहस
इस किस्से को आमिर ने बताते हुए कहा कि एक बार फिल्म इश्क शूटिंग के दौरान मेरी और जूही की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी वैसे तो यह लड़ाई काफी छोटी थी लेकिन मुझे लगता है कि मैं उस दौरान घमंडी हो गया था इस बात के बाद मैंने फैसला लिया कि मैं जूही से कभी बात नहीं करूंगा फिर मैं मूवी के सेट पर भी उनसे दूरियां बनाने लगा अगर वह मुझसे है हेलो भी करती थी तो मैं उनका जवाब नहीं देता था हमारा रिश्ता सिर्फ फिल्मों की शूटिंग तक रह गया था
रीना से तलाक के बाद जूही ने किया था आमिर को फोन
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरी और जूही की बात लगभग 6 से 7 साल नहीं हुई थी लेकिन यूं ही मेरे और हिना के काफी ज्यादा क्रॉस थी जब जूही को मेरे और रीना के तलाक के बारे में पता चला तो उसने कई बार मुझे टेलीफोन किया लेकिन मैंने उससे जवाब देना जरूरी नहीं समझा इसके बाद भी जूही ने हार नहीं मानी वह लगातार मुझे फोन करती रही और उसके बाद मुझे दिल को छू गई उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने भले ही 7 साल जूही से बात नहीं की है लेकिन इस बात का असर हमारी दोस्ती पर नहीं पड़ा इस घटना के बाद जूही और अमीर के बीच सब कुछ पहले जैसा हो गया है
Leave a Reply