IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं अजीबो-गरीब सवाल, जानिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब

यूपीएससी परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सालों साल तैयारी करते हैं. किसी को पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाती है, तो कुछ अभ्यर्थी कई बार प्रयास करने पर भी सफल नहीं हो पाते. यूपीएससी परीक्षा में सबसे मुश्किल इंटरव्यू राउंड होता है. IAS इंटरव्यू में करंट अफेयर्स के अलावा रिजनिंग के सवाल भी पूछे जाते हैं. आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब सवालों के बारे में बता रहे हैं.

सिलबट्टा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
जवाब- ग्राइंडिंग स्टोन.

वह कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती ?
जवाब- सड़क.

अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक, नाक को कान, कान को जीभ कहते तो आप किससे सुनते ?
जवाब- जीभ से.

औरत का कौन सा रूप उसका पति कभी नहीं देख सकता ?
जवाब- विधवा का रूप.

सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी हैं, बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ है ?
जवाब- घड़ी में 9:50 हुए हैं. इस तरह 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.

अगर दिन में तारे दिखाई दे और रात को सूरज चमके तो क्या होगा ?
जवाब- कुछ नहीं, हम दिन को रात और रात को दिन कहना शुरू कर देंगे.

दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए. लेकिन उनके पास केवल तीन ही टिकट थे. फिर भी सबने फिल्म देख ली. कैसे ?
जवाब- वह तीन लोग थे जिनमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इस तरह तीनों ने तीन टिकट पर फिल्म देख ली.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*