यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं, जिनमें से बस कुछ ही सफल हो पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा डर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड में लगता है. आईएएस इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब होता तो आसान है, लेकिन देना बहुत मुश्किल. आईएएस इंटरव्यू में आइक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को इस तरह से घुमा-फिरा कर पूछा जाता है कि कई बार अभ्यर्थियों की हालत खराब हो जाती है. आइए आइए जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में.
डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है ?
उत्तर- अंग्रेजों के जमाने में हर साल डिस्ट्रिक्ट गजेटियर बनाया जाता था जिसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.
देश का कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?
उत्तर- यह हॉस्पिटल मध्य भारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था, जिसका नाम अब रानी दुर्गावती अस्पताल है.
कौन-सा जानवर घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है ?
उत्तर- भालू.
अगर कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आएगा ?
उत्तर- नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में नहीं है.
अकबर के नवरत्न कौन-कौन से हैं?
उत्तर- 1. राजा बीरबल, 2. मियां तानसेन, 3. अबुल फजल, 4. राजा मान सिंह, 5. राजा टोडर मल, 6 मुल्ला दो प्याजा, 7 फकीर अज़ुद्दीन, 8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9 फकीर अजियोद्दीन.
किस अम्ल के इकट्ठा होने की वजह से मांसपेशियों में थकावट आती है?
उत्तर- लैक्टिक अम्ल.
वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैं ?
उत्तर- यह आत्मविश्वास और अनुशासन को दर्शाता है.
Leave a Reply