कीरोंन पोलार्ड ने लिया IPL से संन्यास, जानिए कैसे जुर्म की दुनिया से निकलकर बने क्रिकेट के बादशाह

कीरोन पोलार्ड हाल में ही सुर्खियों में छाए हुए हैं इन्होंने कुछ समय पहले बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल से संन्यास ले लिया है मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किरण पोलार्ड बचपन में बेहद करीब और संघर्ष करते हुए इनका बचपन बीता है किरण पोलार्ड के परिवार में उनकी सिंगल मदर के साथ दो छोटी बहनें हैं उनकी परवरिश अकेले उनकी मां ने की है

गरीबी में बीता बचपन

किरोन पोलार्ड का बचपन काफी मानसिक और आर्थिक दोनों स्थितियों में रहा था उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि क्रिकेट में कामयाबी से पहले उन्होंने गरीबी के बहुत ज्यादा खराब दिन देखे हैं सुबह का एक वक्त का खाना मिल पाना भी उनके लिए मुश्किल होता था या कभी खाना मिल भी जाए तो दूसरे दिन की खाने की चिंता होती थी कि अगले दिन खाना मिलेगा भी या नहीं

अपराधों से भरा था पोलार्ड का शहर

पोलार्ड के जीवन में मानसिक संघर्ष का समय तब शुरू हुआ जब उनकी मां नौकरी की तलाश में  त्रिनिदाद शहर में शिफ्ट हुई थी तरकारी  इलाका जहां पोलार्ड का बचपन बीता वह शहर उस वक्त काफी ज्यादा अपराधों में लिप्त था वह शहर अपराधों के मामले में नंबर वन बन चुका था यहां आए दिन हत्या लूटपाट मारपीट ड्र ग्स  जैसे अपराध होना सामान्य बात थी

पोलार्ड ने नहीं हारी हिम्मत

इतने बुरे हालात में रहने के बाद भी पुलिस ने हिम्मत नहीं आ रही और अपने मेहनत पर काम करना जारी रखा उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान कभी भी नहीं भटका मैंने 15 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और हमें रोज लगातार मेहनत करता था

सन्यास के वक्त पोलार्ड ने कही बड़ी बात

सन्यास लेते वक्त पोलार्ड ने लिखा कि यह फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि मैं कुछ और साल खेलना चाहता हूं लेकिन मुंबई इंडियंस के विचार विमर्श के बाद मैंने अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया है मैं जानता हूं कि इस फ्रेंचाइजी ने बहुत कुछ हासिल किया है उसे अब बदलने की जरूरत भी है अगर मैं मुंबई इंडियंस के साथ नहीं खेलता हूं तो मैं अपने आप को मुंबई इंडिया से खिलाफ खेलता हुआ कभी भी नहीं देख सकता यह भावना अलविदा नहीं है भावनात्मक मैं आईटीआई में बल्लेबाजी की खोज की भूमिका निभाने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस अमीरात के साथ खेलने को सहमत हो गया हूं यह मेरे कैरियर का अगला पड़ाव है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*