सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री को लेकर कुछ समय पहले भी खबर आई थी कि वह जल्दी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है जिसके लिए वह तैयारी भी शुरू कर चुकी है खबर से पता चला है कि वह सौमेंद्र पाधी की अगली फिल्म मैं नजर आने वाली हैं इस फिल्म की शूटिंग लगभग हो चुकी है इसकी शुरुआत इसी साल हुई थी खबरें हैं कि साल 2023 में पहले बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली है
अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री को कई बार सलमान खान के साथ देखा गया है निदेशक पाधि की बात की जाए तो इन्होंने अपने करियर में कई अच्छी फिल्में और वेब सीरीज दी है जिसमें बुधिया सी और वेब सीरीज जामताड़ा भाग एक और भाग 2 शामिल है बुधिया को नेशनल अवोर्ड भी मिला था लेकिन सलमान खान की तरफ से अलिजेह अग्निहोत्री को लेकर के डेब्यू को लेकर किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आए हैं लेकिन एक बात तो साफ है कि सलमान खान पूरी तरह से उनका समर्थन करने वाले हैं
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा के लिए भी काफी मेहनत की थी इसे देखकर साफ है कि वह अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के लिए भी मेहनत करेंगे साल 2023 में देश के साथ सुहाना खान और शनाया कपूर भी अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं हालांकि फैंस को अभी भी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा
Leave a Reply