टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत को सिल्वर मेडल जिताने वाली साइखोम मीराबाई चानू को मणिपुर का एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाया जाएगा. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को इस बात की घोषणा की. साथ ही चानू को मणिपुर सरकार 1 करोड़ रुपए इनाम के रूप में भी देगी. इतना ही नहीं भारतीय रेल भी मीराबाई चानू को दो करोड़ रुपए इनाम के रूप में देगी.
मीराबाई चानू को एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाया जाएगा. साथ ही मणिपुर में एक वर्ल्ड क्लास वेटलिफ्टिंग अकैडमी बनाने का भी आश्वासन दिया गया है. सरकार की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मणिपुर के सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई.
मणिपुर से पांच खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. जब मीराबाई चानू सोमवार को देश वापस लौटी तो उनका जोरों से स्वागत हुआ. एयरपोर्ट स्टाफ ने भारत माता की जय के नारे लगाए. मीराबाई चानू के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
खबरों के मुताबिक, मीराबाई चानू को टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में स्वर्ण पदक भी मिल सकता है, क्योंकि स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की Hou Zhizhi को टोक्यो में रोक लिया गया है. उनका डोपिंग टेस्ट होना है जिसमें अगर वह फेल हो जाती हैं तो चानू को स्वर्ण पदक मिलेगा. Hou Zhizhi ने 210 किलोग्राम वजन उठाया था. जबकि चानू ने 202 किलोग्राम वजन उठाया था.
Leave a Reply