आजकल बदलती लाइफस्टाइल और इधर उधर खाने के कारण अक्सर लोगों को पेट की समस्या होती रहती है पेट की समस्या के साथ ठंड के मौसम में बहुत से अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है यदि आप अक्सर बीमारी से जूझते रहते हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो कि पोषक तत्वों से भरपूर हो और बीमारीयो से दूर रख सके ऐसे में एक अच्छा विकल्प है अजवाइन का पराठा।
हर भारतीय के घर की रसोई में अजवाइन का इस्तेमाल किया ही जाता होगा यदि आप इसका पराठा बनाकर इस्तेमाल करेंगे तो यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है दरअसल अजवाइन मे थीयामीन, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल्स, एंटीफंगल, मिनरल, विटामिन एंटी, ऑक्सीडेंट, और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि आपको सर्दी जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिला सकता आयुर्वेद औषधि में भी अजवाइन का बहुत इस्तेमाल किया जाता है अक्सर डायटिशियंस अजवाइन का इस्तेमाल पराठे के रूप में करने की सलाह देते हैं दरअसल अजवाइन का तासीर गर्म होता है जो कि आपके शरीर को अंदर से गर्मी प्रदान करने का काम करता है वही आप इसका पराठा बच्चों को भी खिला सकते हैं आइए जानते हैं अजवाइन का पराठा खाने के कुछ और फायदे।
पेट दर्द करेगा दूर– पेट दर्द की परेशानी से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का पराठा खा सकते हैं अजवाइन का सेवन करने से पेट की परेशानी को दूर किया जाता है खासकर पीरियड के दौरान होने वाले दर्द और ऐठन से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन का पराठा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
खांसी को करेगा दूर– प्राचीन काल से अजवाइन का सेवन खांसी को दूर करने के लिए किया जाता है यदि आप को खासी की समस्या है तो आप अजवाइन का सेवन पराठे के रूप में कर सकते हैं दरअसल अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो कि गले में मौजूद बैक्टीरियस को मारने का काम करता है।
ठंड में रखेगा गर्म– सर्दियों में आप अजवाइन का पराठा खा सकते हैं दरअसल अजवाइन का तासीर गर्म होने के कारण यह आपके शरीर को अंदर से गर्माहट प्रदान करेगा और ठंड से होने वाली बीमारियों को दूर रखेगा इसके अलावा इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भी पाया जाता है जो कि सांस लेने में तकलीफ और कफ की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है।
प्रेगनेंसी में फायदेमंद– प्रेगनेंसी के दौरान अजवाइन का पराठा खाने से फायदे होते हैं दरअसल प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए मॉर्निंग पर इसका सेवन करने से उल्टी और पेट दर्द की समस्या दूर होती है इसके अलावा ऐसी महिला जिनको प्रेगनेंसी के दौरान गैस की समस्या होती है उनके लिए भी यह फायदेमंद हो सकता है।
गैस और बदहजमी में फायदेमंद– गैस या बदहजमी की समस्या से लोगों को होती रहती है ऐसे में अजवाइन का पराठा आप रोज खाएं दरअसल अजवाइन खाने से आपके शरीर में पाचन एंजाइम एक्टिव हो जाते हैं जो कि आपकी खाना पचाने में मदद करते हैं और गैस की समस्या और बदहजमी से निजात दिलाते हैं
Leave a Reply