बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के दिन जेल में बीत रहे हैं. आर्यन को एनसीबी ने रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. अब तो लोग यह भी कहने लगे हैं कि शाहरुख के बेटे का कैरियर तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. बता दें कि आर्यन बॉलीवुड की पांच फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इस बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
कभी अलविदा ना कहना
इस फिल्म में आर्यन खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
कभी खुशी कभी गम
इस फिल्म में आर्यन ने चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया था. इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था.
हम हैं लाजवाब
ये एक एनिमेटेड फिल्म थी जिसमें आर्यन ने वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में काम किया था और उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग चाइल्ड वॉयस आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिला था.
द लायन किंग
2019 में रिलीज हुई इस एनिमेटेड फिल्म में आर्यन खान ने सिम्बा के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी और सबका दिल जीत लिया था.
पठान
ये शाहरुख खान की आगामी फिल्म है जिसमें शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आएंगे. काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म के कुछ एक्शन सींस में आर्यन खान भी नजर आ सकते हैं.
Leave a Reply