जाने-माने एंकर और स्लो मोशन किंग के नाम से मशहूर राघव जुयाल ने अपना करियर 2012 में डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से शुरू किया था. उन्होंने अपने यूनिक डांस स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह डीआईडी सीजन 3 के फिनाले में सबसे ज्यादा वोट पाकर सेकंड रनर अप रहे थे.
राघव जुयाल बाद वह डीआईडी में बतौर स्किपर डीआईडी लिटिल मास्टर और और डीआईडी के सुपरकिड्स में भी नजर आए. राघव जुयाल ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है. वह एबीसीडी, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. राघव जुयाल छोटे पर्दे के जाने-माने एंकर है.
राघव जुआल का जन्म 10 जुलाई 1991 में देहरादून में हुआ था. राघव जुयाल आलीशान जिंदगी जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 3 मिलीयन डॉलर है. यानी वह 22 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. राघव जुयाल के पास लग्जरी कारें भी हैं.
राघव जुयाल शुरू से ही डांस करना चाहते थे. उन्होंने कभी डांस के लिए ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन फिर भी अपने डांस से सबका दिल जीत लिया. अब तक कई शोज को होस्ट कर चुके हैं. राघव को लोग इंडस्ट्री में कॉकरोच के नाम से पुकारते हैं.
Leave a Reply